विज्ञान प्रदर्शनी
आगरा, दिनॉंक 24/12/24 जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, नेहरू एन्कलेव में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया।
छात्रों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित विभिन्न परियोजनाओं, जैसे स्वचालिक प्रदूषण नियन्त्रण ईकाई, डोर लॉक, स्मार्ट सिटी, हाड्रोलिक राकेट, एल.पी.जी. डिटेक्टर, डायलिसिस मशीन, एंटी स्लीप अलार्म आदि का प्रर्दशन किया।
प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि डी0सी0पी0 टैªफिक अभिषेक अग्रवाल ने रिवन काट कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया व छात्रों के प्रयासों व मेहनत की सराहना की और आगे भी इसी तरह के नवाचार और अनुसंधान के लिये प्रेरित किया।
कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि आकाश अग्रवाल (एम0एल0सी0, शिक्षक) ने पुरूस्कारो का वितरण किया, देवन्द्र चिल्लू, केशव वशिष्ट, मनोज सिंह, कामिनी अग्रवाल (प्रधानाचार्या, ऑल सेन्ट चर्च सी0 सै0 स्कूल) आदि उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में नासा के पूर्व वैज्ञानिक श्री आनंद राय, पी0एस0 राजपूत (रक्षा वैज्ञानिक), व श्रीमती शालिनी अग्रवाल निर्णायक मंण्डल के सदस्य रहे जिन्होंने छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर विजेता समूह की घोषणा की।
विद्यालय के चेयरमैन श्री विनोद बंसल, प्रधानाचार्या ममता दुबे ने सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर प्रशासक विशाल बंसल, मोहित बंसल, शिल्पी बंसल, प्रिया बंसल, शिल्पी भारद्वाज, रीमा बेनर्जी, उमा अग्रवाल, डॉ0 अमरजित मिश्रा उपस्थित रहे।
चीफ एडवाइजर अनीता महेन्द्रू के नेतृत्व में विज्ञान प्रदर्शनी का संचालन हुआ जिसमें मौजूद रहे बिंदिया सिंह, डॉ0 रणधीर सिंह, रोहित सिंह व अन्य विज्ञान शिक्षको की महत्वपूर्ण भूमिका रही।