School Code : UP 60141
agrajmps@gmail.com
0562-0562-3500024
9457301936

YELLOW DAY CELEBRATION

जॉन मिल्टन में मनाया गया वसंत उत्सव आज जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल की प्री प्राइमरी शाखा डायमण्ड प्ले हाउस में बंसत उत्सव मनाया गया। जिसकी थीम ‘‘यैलो डे’’ रखी गई। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी व शिक्षिकायें पीले रंग की वेशभूषा में रहे बच्चों की वेशभूषा में विभिन्न प्रकार के फलों-फूलों व जानवरों की कृतियां नजर आयी। सभी विद्यार्थीयों ने कार्यक्रम में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया तथा उत्साह व आनन्द पूर्वक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के दोरान विद्यालय के प्रबंधक विनोद बंसल, एडमिनिस्ट्रेटर विशाल बंसल, प्रधानाचार्या ममता दुबे, सीनियर एडवाइजर अनीता महेन्द्रु, कार्डिनेटर रीमा बनर्जी व प्रतिभा लवानिया उपस्थित रहे।

Enquiry