School Code : UP 60141
agrajmps@gmail.com
0562-0562-3500024
9457301936

TEACHER'S DAY-2025

शिक्षक दिवस पर जॉन मिल्टन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में भव्य समारोह ✨ *आगरा, 5 सितम्बर।*2025 शिक्षक दिवस के अवसर पर जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, नेहरू एनक्लेव में जॉन मिल्टन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की सभी शाखाओं द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर JOHN MILTON PUBLIC SCHOOL NEHRU ENCLAVE, JOHN MILTON PUBLIC SCHOOL ETMADPUR, A MILTON PUBLIC SCHOOL TAJNAGARI, MILTON PUBLIC SCHOOL TAJGANJ, GOPAL DASS EDUCATIONAL MEMORIAL COLLEGE, JOHN MILTON P ITI CHAMROLI (AGRA) के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे *डॉ. आनंद राय (NASA वैज्ञानिक)*। विशिष्ट अतिथियों में *MD विनोद बंसल, एडवोकेट बृजमोहन शर्मा, राकेश लोधी, मैनेजर विशाल बंसल, मोहित बंसल, एवं वरिष्ठ सलाहकार **अनीता महेन्द्रु* शामिल रहे। विद्यालय की प्रिंसिपल्स *ममता दुबे, स्वीटी चौहान, पूनम मल्होत्रा, शिल्पी बंसल और प्रिया बंसल* ने संयुक्त रूप से अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में सभी अध्यापकों को सम्मान-पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत संस्कृत कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया और भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। डॉ. आनंद राय ने अपने संबोधन में शिक्षकों को समाज की सबसे बड़ी धरोहर बताते हुए कहा कि— > “शिक्षक ही वह दीपक हैं जो ज्ञान की ज्योति से आने वाली पीढ़ियों को रोशन करते हैं।” वहीं, एमडी *विनोद बंसल* ने कहा कि शिक्षक दिवस पर हमें अपने गुरुजनों के योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए और शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे बड़ा साधन मानना चाहिए। समारोह का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा किया गया और अंत में सभी अतिथियों व शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Enquiry